बरेली: जिला अस्पताल में 'मच्छरों की मौज'! गड्ढे के पानी को बनाया अड्डा, बीमारियों को दावत

बरेली: जिला अस्पताल में 'मच्छरों की मौज'! गड्ढे के पानी को बनाया अड्डा, बीमारियों को दावत

बरेली, अमृत विचार। एक तरफ स्वास्थ्य विभाग बीमारियों से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाने दावा करता है, वहीं दूसरी तरफ जिला अस्पताल सड़क पर ही कई दिनों पानी भरा हुआ है, जहां अब मच्छर पननपने लगे हैं। जिससे वहां संक्रमण के साथ ही मच्छर जनित बीमारियां फैलने का खतरा पैदा हो गया है।

ये भी पढ़ें - बरेली: CDO ने निर्माणाधीन पीएम आवास का किया निरीक्षण, कर्मचारियों को दी हिदायत

बावजूद इसके अधिकारी जनभराव की लगातार अनदेखी कर रहे हैं। ऐसा हो ही नहीं सकता की अस्पताल के मुख्य मार्ग पर भरे पानी पर किसी अधिकारी की नजर नहीं गई हो। लेकिन फिर भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिससे जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों, तीमारदारों और अन्य लोगों में बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है।

बता दें कि मच्छरों से मलेरिया, डेंगू आदि कई बमारियां फैलती हैं और कई बार मरीजों की इससे जान तक चली जाती है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर करीब 10 दिनों से पानी इकट्ठा है। जिसमें मच्छरों ने अपना बसेरा बना लिया है। ऐसे में मच्छरों से होने वाली बीमारियां का खतरा बढ़ गया है।

ये भी पढ़ें - बरेली: जिला अस्पताल में युवक का ऑपरेशन करने से इनकार, मां ने लगाई मदद की गुहार

Post Comment

Comment List

Advertisement