बरेली: CDO ने निर्माणाधीन पीएम आवास का किया निरीक्षण, कर्मचारियों को दी हिदायत

बरेली: CDO ने निर्माणाधीन पीएम आवास का किया निरीक्षण, कर्मचारियों को दी हिदायत

फोटो- गांव का निरीक्षण करने जाते सीडीओ जगप्रवेश।

बरेली, अमृत विचार। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवासों के हो रहे निर्माण में घटिया सामग्री लगाने और धांधली की शिकायतों को लेकर सीडीओ जग प्रवेश हकीकत परखने शुक्रवार को आलमपुर जाफराबाद ब्लाॅक के ग्राम पंचायत चंदौआ पहुंचे। यहां बन रहे आवासों का औचक निरीक्षण किया, जिससे ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों में खलबली रही। बीडीओ और सचिव से गांव में कराए जा रहे अन्य विकास कार्यों की प्रगति जानी। उन्होंने किसी भी प्रकार की लापरवाही पर बीडीओ समेत मातहतों को कार्रवाई के लिए आगाह किया।

मनमानी करने पर दिखे सख्त
सीडीओ ने मनरेगा से जुड़े कामों की जानकारी भी ली। ग्रामीणों से पूछा कि गांव में कराए जा रहे कामों में प्रधान और सचिव किसी तरह की मनमानी तो नहीं कर रहे। निरीक्षण के समय मौजूद बीडीओ ने सीडीओ को पीएम आवासों की प्रगति की जानकारी दी। गांव में सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने के साथ ही बीडीओ को किसी भी प्रकार की अनियमितता पर प्रधान और सचिव के खिलाफ कार्रवाई भी बात कही। सीडीओ के औचक निरीक्षण से ब्लाॅक कार्यालय से लेकर गांव में खलबली का माहौल दिखा। सीडीओ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान बीडीओ को शीघ्र काम पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: जिला अस्पताल में युवक का ऑपरेशन करने से इनकार, मां ने लगाई मदद की गुहार