
Kanpur : चौकी इंचार्ज ने मंच से गाया बॉर्डर फिल्म का गाना, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल, देखें- VIDEO
कानपुर में चौकी इंचार्ज ने मंच से गाना गाया।
कानपुर में चौकी इंचार्ज ने मंच से बॉर्डर फिल्म का गाना गाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में इन दिनों सोशल मीडिया में साल 1997 में आई फिल्म Border का एक गाना 'ऐ गुजरने वाली हवा जरा मेरा इतना काम करेगी क्या' बहुत वायरल हो रहा है। दरअसल, इस गाने को कानपुर यूनिवर्सिटी के चौकी इंचार्ज राजन मौर्य ने एक मंच पर खड़े होकर गाया है। गाना गाते वक्त चौकी इंचार्ज राजन मौर्य पूरी तरह से इस गाने में डूबे नजर आ रहे है।
कानपुर : चौकी इंचार्ज द्वारा मंच से गाया गया गाना सोशल मीडिया पर वायरल। pic.twitter.com/LyKwPE2sC2
— Amrit Vichar (@AmritVichar) May 27, 2023
इस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने उनका यह वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बता दें कि चौकी इंचार्ज राजन मौर्य वर्दी में है और मंच पर खड़े होकर गाना गा रहे है। आपको बता दें, चौकी इंचार्ज राजन मौर्य के क्षेत्र अंतर्गत मकड़ी खेड़ा में साईं का जागरण हो रहा था। जिसमें कई गायक आए हुए थे, लेकिन सब इंस्पेक्टर राजन मौर्या ने अपने गाने की जब उनसे गुजारिश की तो आयोजक लोग मान गए।
इसके बाद तो सब इंस्पेक्टर राजन मौर्य ने समा ही बांध दिया। सबसे पहले राजन मोरिया ने देशभक्ती का गाना गया। इस दौरान उन्होंने भारत मां की जय का नारा भी लगवाया। इसके बाद कृष्ण जी का भजन गाया, जिसमें वहां मौजूद सैकड़ों भक्त मंत्रमुग्ध होकर नाचने लगे।
Comment List