नैनीताल: मल्लीताल में पड़ोसियों ने डॉक्टर के साथ कर डाली मारपीट

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

नैनीताल, अमृत विचार। मल्लीताल क्षेत्र में पड़ोसियों द्वारा एक डॉक्टर के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। डॉक्टर ने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है।

बीडी पांडे अस्पताल में तैनात डॉक्टर ने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कहा कि वह मल्लीताल में एक मकान में पेइंग गेस्ट हैं। उनके पड़ोसियों द्वारा परेशान करने पर उनकी शिकायत मकान मालिक से की तो वह अभद्रता में उतर आए और उनके साथ मारपीट कर दी। साथ ही महिलाओं के साथ छेड़छाड़ का झूठा आरोप लगाने की भी कोशिश की। उन्होंने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए करवाई की मांग की है। कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।