लखनऊ: राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में भूपेंद्र चौधरी की मौजूदगी में भाजयुमो की बैठक शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 को देखते भाजपा आज मंगलवार से पूरे प्रदेश में जनसंपर्क महा अभियान की शुरुआत करने जा रही है। इसी क्रम में आज राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में भाजपा की युवा मोर्चा की कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई है। जिसकी शुरुआत भाजपा यूपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में हो चुकी है। 

इस बैठक में BJUM के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, भाजपा प्रदेश भूपेंद्र चौधरी, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह व दोनों डिप्टी सीएम व भाजयुमो के यूपी प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी भी मौजूद रहेंगे। आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर इस बैठक में BJUM अपनी रणनीति तैयार करेगा।

बता दें कि 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू कर दी है। बीजेपी के सभी मोर्चा चुनाव को देखते हुए एक्टिव हैं। इसी क्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हो रही है। इस बैठक में युवा मोर्चा के साथ-साथ मुख्य संगठन से भी कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। बैठक में कई सत्रों का आयोजन होगा।

यह भी पढ़ें:-UP MLC By-Elections: भाजपा की जीत पर मायावती ने दी प्रतिक्रिया, सपा पर लगाया बड़ा आरोप, जानें क्या कहा...

संबंधित समाचार