Jalaun Suicide : हेड कांस्टेबल का पुलिस लाइन स्थित आवास में लटकता मिला शव, 11 वर्ष पूर्व हुए थे भर्ती

जालौन में हेड कांस्टेबल का पुलिस लाइन स्थित आवास में लटकता मिला शव।

Jalaun Suicide : हेड कांस्टेबल का पुलिस लाइन स्थित आवास में लटकता मिला शव, 11 वर्ष पूर्व हुए थे भर्ती

जालौन में हेड कांस्टेबल का पुलिस लाइन स्थित आवास में शव लटकता मिला। 11 वर्ष पूर्व पुलिस में भर्ती हुए थे।

जालौन, अमृत विचार। क्षेत्राधिकारी उरई कार्यालय मैं तैनात हेड कांस्टेबल ने पुलिस लाइन में स्थित अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनका शव कमरे में लटकता हुआ मिला। आत्म हत्या के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

सोमवार को देर रात 12 बजे के लगभग पुलिस लाइन में उस समय हड़कम्प मच गया, जब क्षेत्राधिकारी उरई कार्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल जय चंद्र प्रजापति का शव पुलिस लाइन स्थित उनके आवास पर पंखे से फांसी के फंदे पर लटकता मिला। जानकारी तब हुई जब अन्य सिपाहियों ने किसी काम को लेकर जयचंद का दरवाजा खटखटाया।

जब दरवाजा नहीं खुला तो साथियों ने खिड़की से झांक कर देखा तो जयचंद प्रजापति का शव पंखे से फांसी के फंदे से लटक रहा था। आनन-फानन में पुलिस लाइन के सिपाहियों ने सभी को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस टीम ने कमरे का दरवाजा तोड़ कर जयचंद को फंदे से उतारकर तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया जहां पर डॉक्टरों ने जयचंद को मृत घोषित कर दिया।

इसके शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिवार को सूचना दी गई। पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा ने बताया जयचंद प्रजापति ने आत्महत्या क्यों की इस संबंध में बिंदुवार जांच की जाएगी। बताते चलें कि जयचंद ने 11 वर्ष पूर्व पुलिस में भर्ती हुए थे और वह बाँदा जिले के मुलता निवासी थे।