छत्तीसगढ़: सड़क निर्माण की मांग को लेकर जाम, आश्वासन के बाद हटे ग्रामीण 

छत्तीसगढ़: सड़क निर्माण की मांग को लेकर जाम, आश्वासन के बाद हटे ग्रामीण 

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के एक गांव के ग्रामीणों ने आज सड़क निर्माण की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग को कई घंटे के लिए जाम किया। मौके पर प्रशासन के अफसर पहुंचे, तब जाकर ग्रामीण सड़क से हटने को तैयार हुए। ग्रामीणों के जत्थे जनप्रतिनिधि और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे। 
ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार प्रशासन को सड़क बनाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन जर्जर सड़क को बनाने की दिशा में अब तक पहल नहीं की गई है। इसी से नाराज होकर ग्रामीणों ने अचानक नेशनल हाईवे सड़क जाम कर आंदोलन शुरू कर दिया। प्रशासन को ग्रामीणों के चक्का जाम किए जाने की खबर लगी तब जाकर मौके पर पहुंचे। 

बताया जाता है कि जिले के तर्रा गांव के ग्रामीण सड़क समस्या को लेकर चक्का जाम शुरू कर दिए। प्रशासन के आश्वासन के बाद सड़क मार्ग से हटे। लगभग 2 घंटे तक चक्का जाम ग्रामीणों ने किया, जिसकी वजह से वाहनों की कतार लग गई। मौके पर अपर कलेक्टर अविनाश ने ग्रामीणों से चर्चा की, उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से आश्वासन दिया कि तीन माह के भीतर सड़क का कार्य शुरू हो जाएगा। इस आश्वासन के बाद ग्रामीण सड़क मार्ग से हटे। 

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री भूपेश भूपेश करेंगे राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का एक जून को शुभारंभ