KGMU: लारी में वार्ड बॉय ने महिला नर्सिंग ऑफिसर को पीटा, केजीएमयू प्रशासन पर कार्रवाई न करने का लगाया आरोप
अमृत विचार, लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के लारी कार्डियोलॉजी में बुधवार को वार्ड बॉय से आहात नर्सिंग स्टाफ ने प्रदर्शन किया। नर्सिंग स्टाफ ने कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट लारी के वार्ड बॉय पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इसके अलावा नर्सिंग स्टाफ ने मैनेजमेंट पर भी कार्यवाही न करने का आरोप लगाया है। वहीं इस मामले पर केजीएमयू के वीसी डॉ बिपिन पूरी ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त हुई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

नर्सिंग स्टाफ ऑफिसर का कहना है कि इस प्रकार की घटनाएं पहले भी हो चुकी है। घटना का सीसीटीवी होने के बावजूद मैनेजमेंट पर वार्ड बॉय पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। वहीं डॉक्टर्स भी वार्ड बॉय का सपोर्ट करते हैं। ऐसे में डॉक्टर्स के सपोर्ट ना करने के चलते नर्सिंग स्टाफ ने वार्ड बॉय के विरोध में मोर्चा खोल दिया है।
#Lucknow #KGMU @kgmu_medical #Staffnurse #Pradarshan
— Amrit Vichar (@AmritVichar) May 31, 2023
KGMU: लारी में वार्ड बॉय से आहात नर्सिंग स्टाफ का प्रदर्शन pic.twitter.com/ojzg8RPSGX
ये भी पढ़ें:- UP Breaking News: 1988 बैच के IPS विजय कुमार बनाए गए यूपी के नए कार्यवाहक DGP
