UP Breaking News: 1988 बैच के IPS विजय कुमार बनाए गए यूपी के नए कार्यवाहक DGP
अमृत विचार, लखनऊ। आईपीएस विजय कुमार को यूपी का नया कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया है। योगी सरकार ने बुधवार को 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी विजय कुमार को उत्तर प्रदेश का नया कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक बनाया है। वर्तमान में ोिप्स विजय कुमार सीबीसीआईडी के महानिदेशक और डीजी विजिलेंस भी हैं। वहीं जनवरी 2024 में आईपीएस विजय कुमार रिटायर होंगे। जिसके बाद डीजीपी के स्थायी नाम पर विचार होगा।
बता दें कि कार्यवाहक डीजीपी आरके विश्वकर्मा का आज कार्यकाल पूरा हो रहा है। वहीं इससे पहले पिछले साल 2022 में योगी सरकार ने डीजीपी मुकुल गोयल को हटाया था। इसके बाद दो कार्यवाहक डीजीपी बनाए गए। मुकुल गोयल को हटाने के बाद योगी सरकार ने आईपीएस डी एस चौहान को कार्यवाहक डीजीपी बनाया था। डी एस चौहान के रिटायर होने के बाद आरके विश्वकर्मा को डीजीपी की कमान मिली थी। ऐसे में कार्यवाहक डीजीपी के वजह से तिलक मार्ग स्थित डीजीपी आवास भी खाली पड़ा है। जहां पिछले एक साल से साफ-सफाई और रंगरोगन हो रहा है, लेकिन रहने के लिए स्थायी डीजीपी की नियुक्ति नहीं हो सकी है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को 1988 बैच के आईपीएस विजय कुमार को डीजी विजिलेंस, डीजी सीबीसीआईडी के साथ कार्यवाहक डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपे जाने के आदेश दिया है।
ये भी पढ़ें:- एनआईए ने कर्नाटक में पीएफआई से संबंधित 16 परिसरों पर मारे छापे
