बहराइच : नेपाली सवारियों को लेकर जा रही थी रोडवेज बस, 3500 रुपये की हुई वसूली

बहराइच : नेपाली सवारियों को लेकर जा रही थी रोडवेज बस, 3500 रुपये की हुई वसूली

अमृत विचार, बहराइच । बाबागंज में कुछ दबंग किस्म के लोगों ने परिवहन विभाग की बस को रूकवाया। इसके बाद लाठी-रॉड के बल पर बस में सवार नेपाली सवारियों से 3500 रूपये की वसूली की। इसके बाद बस को अपने गंतव्य के लिये जाने दिया।

विदित हो कि 30 मई को रूपईडीहा थाना क्षेत्र के बाबागंज बाजार के ही कुछ दबंग किस्म के लोग इंडियन बैंक शाखा बाबागंज के निकट लाठी-रॉड लेकर सड़क पर खड़े हो गये। इसके बाद सभी बसों को यह कह कर रोकने लगे कि, इंडियन बैंक के पास खड़ी गाड़ी पर किसी सवारी द्वारा तरबूज का छिलका फेंक कर उसका सीसा तोड़ दिया गया है। जिससे रुपईडीहा-नानपारा राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजर रही सभी बसों को दबंगो द्वारा रूकवाया जाने लगा, और टूटे शीशे की भरपाई मांगी जाने लगी, जिससे पूरा सड़क पर जाम लग गया और दोनों तरफ गाड़ियां खड़ी होने की वजह से जाम की स्थित पैदा हो गयी। घण्टो हंगामा बरपा किया जाता रहा, तभी रुपईडीहा डिपो परिवहन विभाग की एक रोडवेज की बस संख्या यू.पी. 40 टी 5047 में दबंग किस्म के लोग चढ़ गये और उक्त बस के ड्राइवर, कंडक्टर व सवारियों को जबरदस्ती धक्का-मुक्की व गाली-गलौज कर उतारने लगे।

बस में सभी सवारियां पड़ोसी मुल्क नेपाल की रहने वाली थीं। काफी हंगामा होता देख बस चालक व कंडक्टर द्वारा उन विदेशी नेपाली नागरिक सँवारियों से 35 सौ रुपये वसूली कर दबंगों को दिलाया गया। अब सवाल यह उठता है कि इस तरह से राष्ट्रीय राजमार्ग पर दबगों द्वारा घण्टो नंगा-नाच नाचा गया। लेकिन प्रशासन का सभी को सुरक्षा का दावा कहीं न कहीं फ्लॉप होता नजर आ रहा है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है, तहरीर मिलने पर जांच की जायेगी।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : लोकार्पण करने पहुंचे डिप्टी सीएम, अमृत सरोवर सूखा देख हुए नाराज