केरल में रुकी ट्रेन के डिब्बे में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

कन्नूर। केरल के कन्नूर रेलवे स्टेशन पर बृहस्पतिवार तड़के रुकी एक एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे में आग लग गई। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सभी यात्रियों के ट्रेन से उतरने के बाद हुई और इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। अधिकारी के मुताबिक, अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। 

उल्लेखनीय है कि केरल के कोझीकोड जिले में दो अप्रैल की रात एक ट्रेन में आग लगने की घटना में एक बच्चे सहित तीन यात्रियों की मौत हो गई थी और नौ अन्य घायल हो गए थे। बताया जाता है कि उस दिन आरोपी ने अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस ट्रेन के कोझिकोड में एलाथुर के पास कोरापुझा पुल पर पहुंचने के बाद अपने सह-यात्रियों पर पेट्रोल छिड़ककर उन्हें जला दिया था। 

ये भी पढे़ं- राजस्थान: 5 लाख से ज्यादा परिवारों ने कामधेनु बीमा योजना के लिए कराया रजिस्ट्रेशन

 

संबंधित समाचार