गोंडा : सात मुख्य आरक्षी समेत 33 पुलिस कर्मियों का तबादला 

एसपी आकाश तोमर ने किया तैनाती में फेरबदल 

गोंडा : सात मुख्य आरक्षी समेत 33 पुलिस कर्मियों का तबादला 

गोंडा, अमृत विचार। कानून व्यवस्था के दृष्टिगत एसपी आकाश तोमर ने बुधवार की आधी रात 7 मुख्य आरक्षियों समेत 33 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया। इनमें पुलिस लाइन समेत जिले के विभिन्न थानों में तैनात पुलिसकर्मी एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजे गए हैं।‌ ट्रांसफर किए गए पुलिस कर्मियों को तत्काल नए स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है। 

पुलिस लाइन में तैनात मुख्य आरक्षी रामदास यादव को थाना धानेपुर, सुधाकर शर्मा को खोंडारे ,आलोक तोमर इटियाथोक,अभिमन्यु गुप्ता व कौडिया थाने में तैनात रहे शिवजीत कुमार यादव को थाना कोतवाली देहात, देवेश गुप्ता थाना कोतवाली करनैलगंज सीसीटीएनएस व सुरेंद्र कुमार यादव को अभियोजन कार्यालय से पेशी करनैलगंज भेजा गया है। 

पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी सुरेंद्र कुमार को छपिया, कौशलेंद्र दूबे को  वजीरगंज, रमेश चंद्र श्रीवास्तव कोतवाली नगर, अरविंद राय करनैलगंज सी सी टी एन एस,संदीप कुमार प्रजापति कोतवाली देहात, अशोक कुमार करनैलगंज व अखिलेश यादव को नवाबगंज थाने में तैनाती दी गई है। करनैलगंज कोतवाली में तैनात रहे आरक्षी आशुतोष शर्मा को वजीरगंज भेजा गया है। पुलिस लाइन में तैनात रहे आरक्षी गौरव सिंह पैरोकार थाना कोतवाली नगर बनाया गया है। इसी तरह आरक्षी रविंद्र कुमार को पुलिस लाइन के ड्रोन सेल, कमलेश यादव को इटियाथोक व आशीष कुमार को थाना करनैलगंज कार्यालय में तैनात किया गया है। 

पुलिस लाइन में तैनात रहीं आरक्षी बीनू शुक्ला को न्यायालय सम्मन सेल, आरती को सीसीटीएनएस शाखा, रोली ओझा को आईजीआरएस सेल, मोनिका गुप्ता को अभियोजन शाखा व रश्मि राय को पुलिस लाइन से महिला थाने में तैनात किया गया है। महिला थाने में तैनात आरक्षी शशिप्रभा को महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, दिव्या अवस्थी को खोंडारे से महिला थाना, रीता देवी तरबगंज से करनैलगंज, उपासना देवी को कोतवाली नगर से महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, आयुषी यादव मनकापुर से थाना एएचटीयू,अंजली मिश्रा कोतवाली नगर से जन सूचना सेल, नीरज यादव को मोतीगंज से वन स्टाप सेंटर व कोतवाली नगर में तैनात आरक्षी सुमन को अभियोजन शाखा में ट्रांसफर किया गया है।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : मुख्यमंत्री आवास के समक्ष परिवार ने किया आत्मदाह का प्रयास