CM अशोक गहलोत- सचिन पायलट विवाद पर कांग्रेस ने कहा, पार्टी सर्वोपरि है और विधानसभा चुनाव लड़ेंगे एकजुट होकर 

CM अशोक गहलोत- सचिन पायलट विवाद पर कांग्रेस ने कहा, पार्टी सर्वोपरि है और विधानसभा चुनाव लड़ेंगे एकजुट होकर 

नई दिल्ली। कांग्रेस ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच के विवाद को सुलझाने के प्रयासों की पृष्ठभूमि में बृहस्पतिवार को कहा कि पार्टी सर्वोपरि है और आगामी विधानसभा चुनाव में पूरी पार्टी एकजुट होकर लड़ेगी। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने गहलोत और पायलट की ओर से बयानों का सिलसिला जारी रहने के बारे में पूछे जाने पर यह टिप्पणी की।

ये भी पढ़ें - कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा- भाजपा का राष्ट्रवाद पूरी तरह से है फर्जी 

रमेश ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘29 मई को लंबी बैठक हुई थी। सभी विषयों पर चर्चा हुई। पार्टी सर्वोपरि है। हम एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे।’’ उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने गहलोत और पायलट के साथ पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मैराथन बैठक के बाद गत सोमवार को कहा था कि दोनों नेता आगामी विधानसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ने पर सहमत हैं तथा उनके बीच के मुद्दों का समाधान आलाकमान करेगा।

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह भी कहा था कि गहलोत और पायलट पार्टी के प्रस्ताव पर सहमत हो गए हैं। हालांकि, उन्होंने इस बारे में कोई ब्योरा नहीं दिया था। पायलट ने पूर्ववर्ती भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार में कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई सहित अपनी अन्य मांगों से पीछे हटने से बुधवार को इनकार करते हुए कहा कि उन्होंने जिन मुद्दों को उठाया था, उनसे समझौता करने की कोई संभावना नहीं है।

ये भी पढ़ें - कर्नाटक हाईकोर्ट: शव के साथ दुष्कर्म के मामले में किया आरोपी को बरी 

ताजा समाचार

पीलीभीत: हाईवे पर अव्यवस्थाएं थीं हादसे का सबब, ब्लैक स्पॉट पर भी मिली खामियां...अब कराए जाएंगे काम
Farrukhabad News: थानाप्रभारी की सरकारी पिस्टल की एक मैगजीन व कारतूस गायब...महकमे में मचा हड़कंप, जानें- पूरा मामला
बदायूं: रजिस्टर में हस्ताक्षर कर स्कूल से गायब हो गए मास्साब, बीएसए ने मांगा जवाब 
सीतापुर: निजी अस्पताल में मासूम की मौत, सूचना के बाद फरार हुए डॉक्टर
लखनऊ: मदरसे में पढ़ रहे बच्चे बोले- हाफिज जन्नत ले जाते हैं, पुनर्जन्म पर कही ऐसी बात की सुनकर रह जायेंगे दंग
Farrukhabad: फसल की रखवाली कर रहे किसान की गोली मार कर हत्या...तेज आवाज सुन पहुंचे परिजन, खून से लथपथ पड़ा था शव