लखनऊ : न्यूयार्क सिटी समेत 60 बीघा में निर्माण ध्वस्त

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, लखनऊ । लखनऊ विकास प्राधिकरण ने काकोरी क्षेत्र में न्यूयार्क सिटी समेत 60 बीघा में कॉलोनी का निर्माण ध्वस्त कर दिया। जो प्रापर्टी डीलरों द्वारा बिना मानचित्र के कॉलाेनी विकसित की जा रही थी।

गुरुवार को जोन-3 अंतर्गत काकोरी के मौदा गांव में जोनल अधिकारी डॉ. अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि टीम ने क्षेत्र में प्रापर्टी डीलर नितिन द्विवेदी, प्रहलाद पाल, अवधेश राठौर व मोहम्मद नदीम द्वारा करीब 45 बीघा जमीन पर न्यूयार्क सिटी नाम से कालोनी विकसित करना पाया। जिसका प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत नहीं कराया गया था। इसके अलावा करीब 15 बीघा क्षेत्रफल में आरके स्टेट डेवलपर्स व अन्य द्वारा प्लाटों की बिक्री करना पाया।

इसके लिए प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत नहीं कराया गया था। इस आधार पर साइट आफिस, सड़क, गेट, बाउंड्रीवाॅल नियमविरुद्ध मानकर बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई सहायक अभियंता मोहन यादव, अवर अभियंता भरत पांडेय व भानु प्रताप वर्मा ने प्राधिकरण व स्थानीय पुलिस के साथ की।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : ऐशबाग क्षेत्र के निरीक्षण में एलडीए के उपाध्यक्ष को मिला कब्जा, मौके पर गठित की कमेटी, तीन दिन में मांगी रिपोर्ट

संबंधित समाचार