कानपुर : सेवानिवृत सूबेदार के मकान का टूटा ताला, रिवाल्वर, कारतूस समेत 20 लाख के जेवरात हुए चोरी

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, कानपुर । यशोदा नगर में सेवानिवृत सूबेदार के मकान का ताला तोड़कर रिवाल्वर, कारतूस समेत 20 लाख के जेवरात चोरी हो गये। उन्होंने मकान को किराये पर उठाने के लिए एक एप में जानकारी डाली थी। जिसे देख एक महिला ने उनसे संपर्क कर मकान की साफ सफाई कराने के लिए चाबी ले ली। वह दो दिन मकान पर भी गई। इस दौरान सीसीटीवी कैमरे बंद हो गए। पड़ोसी ने उनको मकान के ताले टूटे होने की जानकारी दी, तब पता चला कि मकान में चोरी हुई है। उनकी शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यशोदा नगर निवासी सोवरन सिंह सेवानिवृत सूबेदार हैं। वह इस समय पुणे में रहकर रियल स्टेट का काम कर रहे हैं। उनका दो मंजिला घर है। पहली मंजिल में उनका सामान रखा है। उन्होंने मकान को किराये पर उठाने के लिए एप पर जानकारी डाली थी। जिसे देख रूपाली नाम की महिला ने फोन से उनसे संपर्क किया। रूपाली ने बताया कि वह तात्याटोपे नगर में किराये पर रहती है। अब वह वहां से शिफ्ट होना चाहती है। मकान पसंद आने पर साफ सफाई के लिए सोवरन ने उसको चाबी दिला दी। रूपाली 25, 26 और 27 मई को मकान पर गई थी। 27 मई को 1.30 सीसीवीवी कैमरे खराब होने पर सोबरन ने वाईफाई आपरेटर से संपर्क कर उसको मकान पर भेज दिया।

उसने सोवरन को बताया कि मकान बंद है। इस पर सोवरन ने रूपाली को चाबी देने के लिए फोन किया, लेकिन रूपाली ने स्कूटी न होने का हवाला देकर जाने से मना कर दिया। अगले दिन पड़ोसी दुकानदार रत्नेश ने मकान के ताले टूटे होने की जानकारी दी। सोवरन के कहने पर दुकानदार मकान के अंदर गया तो अलमारी के भी ताले टूटे थे। सोवरन ने बताया कि अलमारी ने 32 बोर की रिवाल्वर, 9 कारतूस और करीब 20 लाख के जेवरात थे। सोवरन की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज : उच्च न्यायालय सेवा संवर्ग के 8 अधिकारियों की हुई पदोन्नति

संबंधित समाचार