महाराष्ट्र: SSC के नतीजे घोषित, 93.83 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण
पुणे। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को 10वीं कक्षा या एसएससी के परिणाम घोषित किए, जिसमें 93.83 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। बोर्ड के अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में करीब तीन प्रतिशत कम है। पिछले साल कुल 96.94 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे।
ये भी पढ़ें - 30 जुलाई को एफएमजीई परीक्षा, आवेदन प्रारंभ...जानिए डिटेल्स
पहले की तरह, लड़कियों ने फिर से लड़कों को पीछे छोड़ दिया। इस परीक्षा में 95.87 प्रतिशत लड़कियां उत्तीर्ण हुईं जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.05 रहा। बोर्ड के अध्यक्ष शरद गोसावी ने बताया कि कोकण संभाग के 98.11 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए और वह बोर्ड परीक्षा में शीर्ष पर रहा, जबकि नागपुर संभाग 92.05 प्रतिशत के उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ सबसे नीचे रहा।
इसके अलावा कोल्हापुर में 96.73 प्रतिशत, पुणे में 95.64 प्रतिशत, मुंबई में 93.66 प्रतिशत, औरंगाबाद में 93.23 प्रतिशत, अमरावती में 93.22 प्रतिशत, लातूर में 92.67 प्रतिशत और नासिक में 92.22 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। उन्होंने बताया कि इस साल मार्च-अप्रैल में आयोजित एसएससी परीक्षा के लिए कुल 15,29,096 छात्रों ने पंजीकरण कराया था जिनमें से 14,34,898 छात्र उत्तीर्ण हुए।
ये भी पढ़ें - छात्रों को सुविधा और शैक्षणिक सत्र समय पर शुरू करने के लिए डीयू कई महत्वपूर्ण कदम उठाएगा
