30 जुलाई को एफएमजीई परीक्षा, आवेदन प्रारंभ...जानिए डिटेल्स

30 जुलाई को एफएमजीई परीक्षा, आवेदन प्रारंभ...जानिए डिटेल्स

उदयपुर। फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन (एफएमजीई) जून 2023 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो गए है, आवेदन की अंतिम तिथि 20 जून तक है। करियर काउंसलर विकास छाजेड ने बताया की आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीईएमएस) द्वारा बुधवार को एफएमजीई परीक्षा के आवेदन हेतु नोटिस जारी किया गया जिसके अनुसार विद्यार्थी परीक्षा हेतु आवेदन 31 मई से 20 जून तक कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि देशभर में विभिन्न सेंटर पर ऑनलाइन मोड में परीक्षा 30 जुलाई को होना प्रस्तावित है, जिसका परिणाम 30 अगस्त को जारी किया जायेगा। यह परीक्षा भारतीय नागरिक को विदेशी चिकित्सा योग्यता के साथ भारत में चिकित्सा अभ्यास करने की अनुमति प्रदान करता है। इस परीक्षा को पास करने के बाद विद्यार्थी मेडिकल कॉउंसिल ऑफ़ इंडिया या स्टेट कॉउंसिल के साथ स्थाई पंजीकरण प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- केंद्र सरकार तीन संयुक्त सचिवों, 14 निदेशकों व उप सचिवों की भर्ती निजी क्षेत्र से करेगी 

Related Posts

Post Comment

Comment List