काठमांडू से उज्जैन तक हमारी सांझी विरासत : शिवराज सिंह चौहान

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

इंदौर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि बाबा पशुपतिनाथ की नगरी काठमांडू से लेकर बाबा महाकाल की नगरी उज्जयिनी तक हमारी सांझी विरासत है।  चौहान यहां नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड का स्वागत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि दहल का देवी अहिल्या की पवित्र नगरी और भारत के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में हृदय से स्वागत एवं अभिनंदन है।

ये भी पढ़ें - मुस्लिम लीग को सेकुलर कहना कांग्रेस के वैचारिक दीवालियेपन की निशानी : भाजपा

नेपाल और भारत प्राचीन राष्ट्र हैं, हमारा समृद्ध इतिहास रहा है। कई बार लगता है कि शरीर दो हैं लेकिन संस्कृति, सभ्यता और संस्कार एक हैं। बाबा पशुपतिनाथ की नगरी काठमांडू से लेकर बाबा महाकाल की नगरी उज्जयिनी तक हमारी सांझी विरासत है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेशवासी अपने मित्र राष्ट्र नेपाल के प्रधानमंत्री श्री दहल का स्वागत करके अभिभूत है।

इस दौरान उन्होंने दहल को संबोधित करते हुए कहा कि आप बाबा महाकाल के दर्शन कर नेपाल की जनता के कल्याण और विकास का आशीर्वाद लीजिए और मैं बाबा पशुपतिनाथ से प्रार्थना करता हूं कि दोनों राष्ट्र सदैव विकास, कल्याण और आपसी सद्भाव के पथ पर निरंतर प्रगति करें।

ये भी पढ़ें - बृजभूषण पर कार्रवाई न होने की वजह बतायें मोदी: प्रियंका गांधी

संबंधित समाचार