देहरादून: ट्रैकिंग दल को एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू, 24 किमी की पैदल यात्रा करके खोजा दल
खराब मौसम के चलते फंसा था तपोवन में
देहरादून, अमृत विचार। उत्तरकाशी जिले के तपोवन में खराब मौसम के कारण फंसे ट्रैकिंग दल को शुक्रवार को बचा लिया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सात सदस्यीय ट्रैकिंग दल को गंगोत्री लाया गया है।
दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं। पुलिस ने बताया कि नियंत्रण कक्ष को बुधवार को ट्रैकिंग दल के तपोवन में फंसे होने की सूचना मिली थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए एसडीआरएफ की टीम को मौके पर भेजा गया। इस टीम ने लगभग 24 किलोमीटर पैदल चलकर ट्रैकिंग दल को खोज लिया। उस दल में एक गाइड, तीन ट्रैकर एवं तीन पोर्टर शामिल थे।
गंगोत्री से तपोवन की ओर जा रहा यह ट्रैकिंग दल अचानक मौसम खराब होने के कारण बीच रास्ते में फंस गया था। इस दल में देहरादून निवासी राहुल चंदेल, मथुरा निवासी मनोहर तोमर, उनके भाई देवेश, उत्तरकाशी के भटवाड़ी निवासी गाइड राकेश रावत तथा नेपाल मूल के तीन पोर्टर कृष्णा, गणेश और तिलक शामिल थे।
गंगोत्री में बाल-बाल बचे 32 यात्री
हरिद्वार में बस हादसे का मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा कि गंगोत्री से उत्तरकाशी मुख्यालय आ रही रोडवेज की बस हादसे का शिकार हो गई। बताया गया कि बस के चालक द्वारा गलत साइड में स्टेयरिंग काटने से बस का टायर सड़क से बाहर आ गया था।
बस के लगभग लटकने से उसमें सवार यात्रियों की सांसें अटक गईं। गनीमत रही है कि किसी तरह से यात्रियों को बस से बाहर निकाल लिया गया और दूसरी बस से गंतव्य के लिए रवाना किया गया। थाना प्रभारी दिलमोहन बिष्ट ने बताया कि चालक द्वारा गलत साइड में स्टेयरिंग काटने से यह हादसा हुआ था।
