बदायूं: केंद्रीय उपभोक्ता भण्डार समिति के पुनः सभापति बने प्रभात राजपूत
बदायूं, अमृत विचार। केंद्रीय उपभोक्ता भंडार बदायूं के सभापति और उपसभापति व संचालक का चुनाव शुक्रवार को संपन्न हुआ। सभापति पद पर प्रभात राजपूत और उपसभापति पद पर एमपी सिंह राजपूत दोबारा निर्वाचित हुए हैं।
संचालक पद पर अखिल अग्रवाल, बरखा कुमारी पत्नी सहदेव सागर, अर्चना गुप्ता, रेनू गुप्ता, नरेंद्र राठौर, डीबी सिंह, संगीता देवी, मीना सिंह निर्विरोध संचालक निर्वाचित हुए हैं। वहीं, ताराचंद कश्यप, नीटू पाल, जसवीर राठौर, सरोज पाल पत्नी शिवओम पाल को नामित सदस्य नियुक्त किया गया है।
इस अवसर पर जिला सहकारिता चुनाव संयोजक किशन शर्मा, पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, जिला उपाध्यक्ष सोबरन सिंह राजपूत, जिला उपाध्यक्ष भाजपा सुखदेव राठौर, जिला महामंत्री किसान मोर्चा नत्थूलाल वर्मा, तीर्थेन्द्र पटेल, युवा मोर्चा महामंत्री सहदेव सागर और ओमपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें- बदायूं: केवल 12 रुपये रोज खर्च करके कर सकते हैं गोपालन, जानिए डिटेल्स
