काशीपुर: बहला फुसलाकर नाबालिग को भगाने का आरोप, मामला दबाने के लिए दो लाख रुपये मांग की 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। एक व्यक्ति ने बहला फुसलाकर उसकी नाबालिग पुत्री को भगा ले जाने और मामले को दबाने के लिए दो लाख रुपये की मांग करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

कुंडेश्वरी क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि बीती 31 मई की दोपहर वह पत्नी के साथ दवा लेने गया था। घर पर 14 वर्षीय पुत्री और 11 वर्षीय पुत्र अकेले थे। दोपहर वह घर लौटे तो नाबालिग पुत्री घर पर नहीं मिली। घर के मेन गेट का कांच टूटा हुआ था। पता करने पर उसके पुत्र ने घबराते हुए बताया कि गांव के ही तीन लड़के अजीत सिंह उर्फ अज्जू, रवि और कर्मजीत सिंह उर्फ करमू उसे बहला फुसलाकर साथ ले गए हैं।

पुत्री घर से दो लाख रुपये व पांच तोले सोना भी ले गई। पीड़ित ने आरोप लगाया कि इस दौरान राज कौर व परमजीत कौर ने उससे एक चैनल में रिपोर्टर का हवाला देते हुए मामला दबाने के एवज में दो लाख रुपये की मांग की। बताया कि राज कौर तीनों लोगों की मौसी है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि पूर्व में उन्होंने उसकी पुत्री को भगाया था और बात को दबाने के लिए पचास हजार रुपये लिए थे।

अब भी राज कौर व परमजीत कौर ब्लैकमेल कर धमकी दे रही है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पांचों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि मामले में पुलिस जांच कर रही है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार