हल्द्वानी: रोडवेज ने घटाया देहरादून वाल्वो का किराया
हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड परिवहन निगम ने पर्यटन सीजन में यात्रियों को उपहार देते हुए देहरादून वाल्वो बस के किराये में कमी की है। परिवहन निगम की देहरादून डिपो की एक बस प्रतिदिन हल्द्वानी से देहरादून मार्ग पर चलती है। किराया अधिक होने के कारण विभाग को आये दिन बस को निरस्त करना पड़ता है।
बस ऑनलाइन होने के बावजूद किराया अधिक होने के कारण यात्रियों ने बस से दूरी बना ली थी। लेकिन जैसे ही बस में किराया कम होने का आदेश आया कर्मचारियों और यात्रियों में खुशी छा गई। उन्होंने विभाग के इस निर्णय का स्वागत किया।
हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन में तैनात बुकिंग लिपिक कमल पपनै ने बताया कि वाल्वो बस का किराया हल्द्वानी से देहरादून 1439-1103, जबकि हल्द्वानी-हरिद्वार 1103-883 कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि वाल्वो बस को यूटीसी ऑनलाइन में बस के प्रकार में एसी वाल्वो में बुक कर सकते हैं। वाल्वो बस का किराया कम होते ही बस ऑनलाइन से पूरी बुक हो चुकी है।
