Yash Dhayal: यश दयाल की इंस्टाग्राम स्टोरी पर बवाल, माफी मांगने के बाद किया एक नया खुलासा

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम गुजरात टाइटंस के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल ने एक विवादास्पद मजहबी पोस्ट के बाद अपना आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल हैक होने का दावा किया और माफी मांगी। आईपीएल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के रिंकू सिंह के द्वारा आखिरी ओवर में पांच छक्के खाने से सुर्खियां बटोरने वाले दयाल के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक विशेष समुदाय को बदनाम करने वाला एक कार्टून पोस्ट किया गया था। 

उन्होंने इसके लिए बाद में माफी मांगी और इसे  दिया गया। गुजरात टाइटंस की जनसंपर्क टीम की ओर से जारी बयान में दयाल ने दावा किया कि उन्होंने इंस्टाग्राम अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज की है कि उनके आधिकारिक हैंडल से समझौता किया गया है। इस बयान के मुताबिक दयाल ने कहा, ‘‘ आज मेरे इंस्टाग्राम हैंडल पर दो ‘स्टोरी’ पोस्ट की गई।

 यह दोनों ही मेरे द्वारा नहीं की गई थीं। मैंने अधिकारियों को मामले की सूचना दी है क्योंकि मुझे विश्वास है कि मेरे अकाउंट का किसी और ने इस्तेमाल कर इन चीजों को साझा किया। मैं अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पूरा नियंत्रण हासिल करने की कोशिश कर रहा हूं। मैं सभी समुदायों का सम्मान करता हूं और आज साझा की गई तस्वीर मेरी मान्यता के मुताबिक नहीं है।’’ दयाल घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते है। वह पिछले साल भारत ए के लिए भी खेल चुके है।

ये भी पढ़ें:- Hockey star Amir Ali: मैकेनिक का बेटा बना हॉकी स्टार, जानिए कैसे मिला पकिस्तान को हराने वाली टीम में जगह

संबंधित समाचार