प्रतापगढ़ : विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण कर लिया संरक्षण का संकल्प

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, प्रतापगढ़ । विश्व पर्यावरण दिवस पर जिले में सरकारी कर्मियों एवं निजी संस्थानों ने पौधरोपण कर पर्यावरण की बेहतरी का सन्देश दिया। बीएसएस एकेडमी फुलवारी के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने निदेशक विनोद सिंह के नेतृत्व में पौधरोपण किया।

प्रिंसिपल ऋतु श्रीवास्तव ने शिक्षकों एवं बच्चों के साथ सीडीओ ईशा प्रिया, डीडीओ ओम प्रकाश मिश्र को उपहार स्वरूप पौधा भेंटकर पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया। अजय श्रीवास्तव, डीसी मनरेगा इंद्रमणि, इं नरेंद्र सिंह,नीलम शर्मा, ऊषा जायसवाल, दिग्विजय सिंह, गायक नीरज विश्वकर्मा, शिवानी कांत वर्मा, चंद्र प्रकाश,विपिन सिंह आदि उपस्थित रहे। इसी तरह नगर पंचायत प्रतापगढ़ सिटी में चेयरमैन मो.जकी खान, अधिशासी अधिकारी प्रियंका तिवारी ने सभासदों के साथ पौधरोपण किया और संरक्षण का संकल्प दिलाया।

658779

साजिद अली, शमीम बेग,मो. इमरान, आशीष पाल, विवेक कुमार, सरिता गौतम ,साजिद अली,सुधा श्रीवास्तव, सैफ,लईक आदि मौजूद रहे। स्पोर्ट्स स्टेडियम में एलायंस क्लब के संयोजन में एसडीएम सदर शैलेंद्र वर्मा ने पौधरोपण कर रक्षा का संकल्प दिलाया। क्रीड़ाधिकारी पूनम लता राज, रोशनलाल उमरवैश्य, आदित्य शुक्ल,सचिन शुक्ल के अलावा अन्य कोच व खिलाड़ी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - प्रतापगढ़ : भारत सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने पर मीडिया से मुखातिब हुए राज्यसभा सदस्य आदित्य प्रसाद

संबंधित समाचार