बाजार में भारी अस्थिरता के बीच शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में गिरावट 

बाजार में भारी अस्थिरता के बीच शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में गिरावट 

मुंबई। वैश्विक बाजारों में भारी अस्थिरता के बीच प्रमुख शेयर सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। इसी सप्ताह ब्याज दरों पर रिजर्व बैंक का फैसला आने वाला है, जिसे देखते हुए निवेशकों ने रुककर इंतजार करना पसंद किया।

विदेशी मुद्रा की निकासी और अमेरिकी बाजार में कमजोर रुझानों ने भी शुरुआती कारोबार में धारणाओं को प्रभावित किया। इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 72.61 अंक गिरकर 62,714.86 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 12.15 अंक गिरकर 18,581.70 पर था।

सेंसेक्स के शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक, एशियन पेंट्स, मारुति और एक्सिस बैंक प्रमुख रूप से बढ़े। दूसरी ओर टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील और हिंदुस्तान यूनिलीवर में गिरावट हुई।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.20 फीसदी गिरकर 76.54 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 700.98 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। सोमवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 240.36 अंक यानी 0.38 प्रतिशत चढ़कर 62,787.47 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 59.75 अंक यानी 0.32 प्रतिशत चढ़कर 18,593.85 अंक पर बंद हुआ। 

ये भी पढ़ें : बीएसएफ ने दो पाकिस्तानी नागरिकों को पाक रेंजर्स को सौंपा, जानें वजह 

ताजा समाचार

पीलीभीत: ई-रिक्शा में बेतरतीब तरीके से ले जाए जा रहे स्कूली बच्चे, न परिजन गंभीर न सिस्टम संजीदा...नियम-कानून ताक पर
Fatehpur: शादीशुदा प्रेमिका को दिल्ली ले जाने पर अड़ा प्रेमी...मना करने पर फंदे से लटककर दी जान, परिजन बोले- हत्या की गई
कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी पहुंचे रायबरेली गेस्ट हाउस, थोड़ी देर में करेंगे नामांकन
Lok Sabha Election 2024: फतेहपुर में मोदी की गारंटी दिलाएगी जीत या चक्रव्यूह में फंस जाएंगी साध्वी...
अयोध्या पहुंचे जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा - बोले, रामलला सरकार व बजरंगबली का लेने आया हूं आशीर्वाद
अल्मोड़ा: जंगल की आग की चपेट में आए दूसरे लीसा श्रमिक की भी नहीं बच पाई जान