PM Modi Road Show: कानपुर में पीएम मोदी का रोड शो कल...सिख समाज से करेंगे भेंट, सात विधानसभाओं को करेंगे स्पर्श

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो कल है

कानपुर, अमृत विचार। पीएम नरेंद्र मोदी 4 मई को गुमटी गुरुद्वारे से कालपी रोड तक रोड शो करेंगे। वह इस दौरान शहर की सात विधानसभाओं को स्पर्श करेंगे। पीएम मोदी का काफिला चकेरी एयरपोर्ट से निकलेगा जो जीटी रोड होते हुए रामादेवी चौराहा, टाट मिल चौराहा से सीधा गुमटी गुरुद्वारा पहुंचेगा।

गुरुद्वारे मंम माथा टेक वह सिख समाज के लोगों से भेंट करने के साथ ही रोड शो की शुरुआत करेंगे। कालपी रोड पर रोड शो खत्म होते ही व जरीब चौकी होते हुये वापस चकेरी एयरपोर्ट पहुंचेगे। इस दौरान वह सात विधानसभा सीटों के मतदाताओं से गाड़ी के अंदर से ही आत्मीयता बनाएंगे।

भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर और अकबरपुर लोकसभा की सात विधानसभाओं को स्पर्श करते हुए कानपुर की जनता का अभिवादन स्वीकार करेंगे। प्रधानमंत्री रोड शो के माध्यम से कानपुर के मतदाताओं से रूबरू होंगे। रोड शो गुमटी से शुरू होगा जो गुमटी बाजार होते हुए संत नगर चौराहे से बाएं मुड़कर खोया मंडी कालपी रोड पर खत्म होगा।

इसके बाद पीएम जीटी रोड जरीब चौकी, अफीम कोठी, टाट मिल होते हुए चकेरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। पाल ने कहा कि इस प्रकार कानपुर और अकबरपुर लोकसभा की महाराजपुर विधानसभा, छावनी विधानसभा, किदवई नगर, आर्य नगर, सीसामऊ,  गोविंदनगर और कल्याणपुर विधानसभा को नरेंद्र मोदी स्पर्श होगी।

ये भी पढ़ें- PM Modi Road Show In Kanpur: चार लेयर के सुरक्षा घेरे में रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी...कमांडो और एसपीजी के साथ अन्य फोर्स रहेगी तैनात

संबंधित समाचार