Kanpur: प्रेमिका बोली गो टू हेल...प्रेमी ने मैसेज लिखा, अब तुम जिंदगी में कभी हमसे बात नहीं कर पाओगी, फंदे से लटककर युवक ने दी जान
कानपुर में प्रेमिका से विवाद के बाद प्रेमी ने आत्महत्या कर ली
कानपुर, अमृत विचार। रावतपुर थानाक्षेत्र के मसवानपुर इलाके में बीएससी छात्र ने प्रेमिका के बात न करने से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। प्रेमिका ने प्रेमी से मैसेज में गो टू हेल लिखा जिस पर उसने जवाब में मैसेज लिखा कि तुम्हें इतना घमंड है अब तुम जिंदगी में कभी हमसे बात नहीं कर पाओगी। इसके बाद प्रेमी ने फांसी लगा ली।
मसवानपुर निवासी जय सिंह परिवहन विभाग में जीएम के स्टेनो हैं। परिवार में पत्नी उमा देवी और दो बेटे दीपक सिंह और समीर सिंह थे। 22 वर्षीय दीपक बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र था। परिजनों ने बताया कि दीपक के प्रेम संबंध लखनऊ में रहने वाली युवती से थे। दोनों पक्ष शादी के लिए तैयार भी थे। लेकिन प्रेमिका ने नौकरी लगने के बाद शादी की शर्त रख दी थी।
लड़की के मामा ने भी फोन करके लड़की से बातचीत बंद करने की बात कहते हुए फटकारा था। इसके बाद प्रेमिका ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया था। इसी वजह से दीपक ने बुधवार शाम खाना भी नहीं खाया। इसके बाद दोनों में मोबाइल से मैसेज हुए। फिर उसने मां के दुपट्टे से कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
परिजन जब उसे बुलाने के लिए गए तो कमरे की कुंडी अंदर से बंद थी। उन लोगों को शंका हुई। सूचना पर पहुंची रावतपुर पुलिस ने दरवाजा तोड़ा जहां उसका शव फांसी के फंदे से लटक रहा था। जिसके बाद घर पर कोहराम मच गया। रावतपुर थाना प्रभारी अशोक सरोज ने बताया कि युवक के परिजनों ने युवती को आत्महत्या का जिम्मेदार ठहराया है। जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें- PM Modi Road Show In Kanpur: रोड शो के लिए सड़कों पर उतरा प्रशासन...चमका रहे रूट, बैठकों का भी दौर जारी
