बरेली: मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में उद्योग बंधुओं की बैठक संपन्न, कठिनाइयों को प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। मंडलायुक्त  सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में आज मंडल स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक आयुक्त सभागार में संपन्न हुई। इस दौरान ट्रांसपोर्ट नगर में अग्निशमन केन्द्र की स्थापना के संबंध में अवगत कराया गया कि बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा 9 जून, 2023 तक निविदा आमंत्रित की गई है। आगामी 15 दिनों के अन्दर निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेगा, जिस पर उद्यमियों द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया। 

जनपद शाहजहांपुर में औद्योगिक क्षेत्र ग्रोथ सेंटर शाहजहांपुर में निर्माण कार्य के संबंध में क्षेत्रीय प्रबंधक, यूपीसीडा द्वारा अवगत कराया गया कि सड़कों के निर्माण का कार्य पूर्ण हो गया है। जिसकी पुष्टि अनुराग यादव उपायुक्त उद्योग और सम्बन्धित उद्यमियों द्वारा की गई और प्रकरण एजेंडा बिन्दु से निक्षेपित किया गया। 30 जून, 2023 तक उक्त कार्य पूर्ण करा दिया जायेगा। जिस पर उद्यमियों द्वारा समिति को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए हर्ष व्यक्त किया गया। 

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 की अद्यतन प्रगति पर चर्चा पर संयुक्त आयुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी माह सितंबर, 2023 में प्रस्तावित है। जनपद बरेली में एमएसएमई 141 इकाइयों के सापेक्ष 125 इकाइयां, जनपद बदायूं में 19 के सापेक्ष 17 इकाइयां, जनपद पीलीभीत में 38 इकाईयों के सापेक्ष 30 इकाइयां एवं जनपद शाहजहांपुर में 52 इकाइयों के सापेक्ष 30 इकाइयां जीबीसी हेतु रेडी है। मंडलायुक्त ने उद्यमियों की इकाई स्थापना में आ रही कठिनाइयों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराने के निर्देश दिए।

बैठक में पुलिस महानिरीक्षक डॉ राकेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, संयुक्त आयुक्त उद्योग ऋषि रंजन गोयल, उपायुक्त उद्योग शाहजहांपुर  अनुराग यादव, क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपीसीडा  संतोष कुमार, एसई पीडब्लूडी अभिनेश कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड रोहित सिंह, उद्यमीगण पवन अरोड़ा, राजेश गुप्ता, आशुतोष शर्मा, एस.के सिंह, उन्मुक्त संभव शील, अजय शुक्ला, मो आरिफ, तनुज भसीन सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढे़ं- बरेली: आत्महत्या के लिए उकसाने पर प्रेमी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, जानिए पूरा मामला

 

संबंधित समाचार