बाजपुर: तालाब की सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाया
बाजपुर, अमृत विचार। राजस्व विभाग की टीम ने ग्राम शिवपुरी में तालाब की सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया। इस दौरान लोडर से अतिक्रमण की जद में आए पक्के निर्माण को ध्वस्त किया गया।
मंगलवार की सायं करीब चार बजे तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट राजस्व विभाग की टीम के साथ ग्राम शिवपुरी पहुंची और पूर्व से चिह्नित तालाब की सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। जिसमें लोडर के माध्यम से अतिक्रमण की जद में आए पक्के निर्माण को ध्वस्त किया गया।
तहसीलदार अक्षय कुमार ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में सरकारी भूमि से हटाए जा रहे अतिक्रमण के तहत ग्राम शिवपुरी में तालाब की सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाया गया है। उन्होंने अभियान आगे भी जारी रहने की बात कही है।
