पिथौरागढ़ः जिलास्तरीय बैठक के आश्वासन के बाद दस जून तक धरना स्थगित  

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

पिथौरागढ़, अमृत विचार। एजुकेशनल मिनिस्टीरियल ऑफीसर्स एसोसिएशन और मूनाकोट खंड शिक्षाधिकारी के खिलाफ विवाद गहराता जा रहा है। कर्मचारी बीईओ के लिखित आश्वासन पर अड़े हुए हैं। हालांकि, सीईओ के आह्वान के बाद कर्मचारियों ने दस जून तक के लिए धरना स्थगित कर दिया है। मंगलवार को नगर में एजुकेशन मिनिस्टीरियल ऑफीसर्स एसोसिएशन का धरना पांचवें दिन भी जारी रहा। 

कर्मचारियों ने कहा कि बीते चार महीनों से वह तीन सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। दोपहर बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी ने संगठन को एक पत्र सौंपा। जिसमें नौ जून को संगठन के पदाधिकारियों व खंड शिक्षा अधिकारी के साथ एक जिलास्तरीय बैठक आयोजित करने की जानकारी दी गई। जिसके बाद संगठन ने दस जून तक धरना स्थगित करने की घोषणा की। इस मौके पर प्रांतीय उपाध्यक्ष सौरभ चंद्र, राजेंद्र राणा, नवीन पाठक, अनिल कुमार, ज्योति कुमार पांडे समेत अनेक कर्मचारी मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें- Bajpur News: बृजभूषण शरण के समर्थन में उतरी करणी सेना, निष्पक्ष जांच की उठाई मांग