इंटरनेशनल वेब सीरीज सिटाडेल के इंडियन स्पिन ऑफ में होंगे Varun Dhawan और Sikandar Kher, राज और डीके करेंगे डायरेक्ट
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता वरूण धवन और सिकंदर खेर इंटरनेशनल वेब सीरीज सिटाडेल के भारतीय रीमेक में नजर आयेंगे। 'सिटाडेल' में प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड मैडन के साथ काम किया है।वरुण धवन और सिकंदर खेर सिटाडेल के भारतीय रीमेक में नजर आयेंगे।
वरुण और सिकंदर ने इसके लिये तैयारी शुरू कर दी है। दोनों एक्शन सीक्वेंस की तैयारी के लिए ट्रेनिंग ले रहे हैं। इस सीरीज में हाई-इंटेंस एक्शन होने वाला है । राज और डीके द्वारा निर्देशित सिटाडेल उसी नाम की बड़ी इंटरनेशनल सीरीज का इंडियन काउंटरपार्ट है, जिसे ओरिजनल से निर्देशक जोड़ी रूसो ब्रदर्स द्वारा बनाया गया है।
ये भी पढ़ें:- चीन के अधिनायकवादी मॉडल के खिलाफ India और US को व्यवहार्य विकल्प पेश करना चाहिए: अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति
