सुलतानपुर : कादीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक का शव फंदे से लटकता मिला, पुलिस मामले की जांच कर रही है

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, सुलतानपुर । कादीपुर थाना क्षेत्र में एक युवक का शव फंदे से लटकता हुआ पाया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

बुधवार को कोतवाली के कटसारी (तिवारी का पूरा) निवासी श्याम प्रकाश तिवारी के पुत्र सचिन तिवारी (20) का शव गांव के बाहर स्थित बाग में फंदे के सहारे लटकता हुआ पाया गया। पेड़ पर लटके शव को देखने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पेड़ पर लटके शव को नीचे उतरवाया। पुलिस ने पंचनामा कराकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। फांसी लगाने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : आधी रात को अवैध खनन, 63 ट्रक, 2 पोकलैंड व 2 जेसीबी सीज

संबंधित समाचार