हल्द्वानी: फौजी बनकर ठग ने लगाया 23 हजार रुपये का चूना
हल्द्वानी, अमृत विचार। फौजी बनकर फिर एक बार एक जालसाज ने ठगी की घटना को अंजाम दे डाला। जालसाज ने स्कूटी बेचने के बहाने ठगी की घटना की।
कोतवाली पहुंचे लाखनमंडी चोरगलिया निवासी त्रिलोचन सुयाल ने बताया कि उन्हें स्कूटी खरीदनी थी और उन्होंने एक ऑनलाइन विज्ञापन देखा। जिसमें वर्ष 2022 की स्कूटी 25 हजार रुपये में मिल रही थी और उस पर भी 2 हजार रुपए का डिस्काउंट। जिस व्यक्ति ने यह विज्ञापन डाला था, उसने खुद का नाम फौजी एमएस चौहान बताया था।
त्रिलोचन को भरोसे में लेने के लिए जालसाज ने बताया कि वह हल्द्वानी तिकोनिया स्थित ओल्ड आर्मी कैंट में तैनात है। उसने वर्दी में फोटो भी भेजी और कहा कि वह आर्मी पार्सल वाहन से ही स्कूटी की डिलीवरी कराएगा।
त्रिलोचन उसकी बातों में आ गया और उसने दो बार में 23 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद वाहन डिलीवरी कराने के नाम पर जालसाज ने फोटो भेजा और कुछ और रुपयों की मांग की। इस पर त्रिलोचन को शक हो गया और वह सीधा शिकायत लेकर कोतवाली पुलिस के पास पहुंच गया।
