Operation Evening Strom: दो शातिर शराब तस्कर गिरफ्तार
एक के पास से 79 और दूसरे से शराब के 54 पव्वे बरामद
होटल और ढाबों में अभियान के दौरान हत्थे चढ़े दोनों आरोपी
हल्द्वानी, अमृत विचार। ऑपरेशन इवनिंग स्टार्म के तहत होटल और ढाबों में चेकिंग के दौरान पुलिस के हाथ दो शातिर शराब तस्कर चढ़ गए। दोनों के पास से मुखानी पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद की है।
पुलिस के मुताबिक मुखानी की आरटीओ चौकी प्रभारी प्रीति ने सार्वजनिक स्थानों, होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट में शराब पीने और पिलाने वालों के खिलाफ ऑपरेशन इवनिंग स्टार्म चलाया। इस दौरान पुलिस ने रितेश यादव पुत्र अदालत यादव निवासी ग्राम फुलवरिया गौरी बाजार देवरिया हाल पता कोहली कॉलोनी मुखानी के कब्जे से 48 पव्वे देसी शराब, 31 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ पुराना संडे बाजार प्रेमपुर लोश्यानी से गिरफ्तार किया गया।
जबकि सुरंग ब्लॉक ओखलकांडा निवासी दीपक चंद्र पनेरु पुत्र पूर्णचंद्र पनेरु 29 पव्वे देसी और 25 अंग्रेजी शराब के साथ छड़ायल मुखानी से गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
