प्रयागराज में तहसीलदार के ड्राइवर ने होमगार्ड से की मारपीट, फाड़ी वर्दी

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। तहसील बारा में तैनात तहसीलदार के ड्राइवर पर गुरुवार को एक होमगार्ड ने पीटने और वर्दी फाड़ने का आरोप लगाया है। मामला अधिकारियों के संज्ञान में पहुंची तो बात समझौता करने पर आ गई। हलांकि अभी दोनो के बीच समझौता नही हो सका है। 

होमगार्ड आरएस कुशवाहा के मुताबिक तहसीलदार ने पहले गौहनिया चौराहे पर मिलने के लिए बुलाया।  होमगार्ड तहसील मुख्यालय से गौहनिया जा रहा था। जैसे ही रेलवे फाटक जसरा के पास पहुंचा, उधर से तहसीलदार बारा की गाड़ी आ रही थी। होमगार्ड ने तहसीलदार बारा के ड्राइवर मनोज को फोन किया कि, भाई साहब गाड़ी रोक लीजिए। हम होमगार्ड बोल रहे हैं, मैं भी गाड़ी में बैठ जाऊं। तहसीलदार के ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी और तहसील मुख्यालय बारा लेकर चला आया। 

होमगार्ड का आरोप है कि जब तहसील मुख्यालय पर होमगार्ड ने पहुंचकर ड्राइवर से कहा कि आपने गाड़ी नहीं रोकी। आपने हमको परेशान कर दिया। इतने में तैश में आकर तहसीलदार के ड्राइवर ने होमगार्ड को गाली गलौच करते हुए पीटने लगा । विरोध करने पर उसकी वर्दी फाड़ दिया। मामला बिगड़ा तो गार्ड थाने शिकायत करने पहुंचा। हालांकि अधिकारियों ने मामले को शांत करते हुए दोनो के बीच समझौता करने का प्रयास करने में जुट गए।

ये भी पढ़ें -रायबरेली : दो बाईकों की भिड़ंत में युवक की मौत, पांच घायल

संबंधित समाचार