Mehangai Rahat Camp : मुख्यमंत्री की सभा में माइक खराब होने पर अधिकारी को किया नोटिस जारी 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

अजमेर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पिछले माह अजमेर के विजयलक्ष्मी पार्क में आयोजित सभा में माइक खराब होने के मामले में अजमेर प्रशासन ने सम्बंधित दो अधिकारी पर कार्यवाही करते हुए नोटिस जारी किया है। 

अजमेर प्रशासन ने माइक व्यवस्था की जिम्मेदारी में लगे सार्वजनिक निर्माण विभाग (विद्युतखण्ड) के अधिसाषी अभियंता एस.के.मेघवंशी को 17 सीसी का नोटिस तथा अधिक्षण अभियंता अशोक तंवर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। दोनों अधिकारियों पर वीवीआईपी विजिट में माइक एवं साउंड की व्यवस्था को जिम्मेदारी से नहीं निभाने का आरोप लगाया गया है और उसका जवाब सात दिनों में चाहा है। 

प्रशासन की ओर से यह भी कहा गया है कि सभा से पूर्व माइक सिस्टम की जांच नहीं की गई जिससे मुख्यमंत्री की सभा में व्यवधान हुआ और नया माइक उपलब्ध होने पर ही सभा आगे चल सकी। उल्लेखनीय है कि अजमेर में महंगाई राहत शिविर तथा प्रशासन शहरों की ओर शिविर के अवलोकन के बाद हुई सभा का माइक खराब होने से मुख्यमंत्री गहलोत ने नाराजगी जाहिर की थी। ऐसा ही वाक्या हाल ही में बाड़मेर में भी हुआ, जहां मुख्यमंत्री ने झल्ला कर माइक ही फेंक दिया था।

ये भी पढ़ें- 2000 के नोट बदलने के RBI के फैसले पर तत्काल सुनवाई से SC का इनकार 

संबंधित समाचार