काशीपुर: विदेश नौकरी के लालच में मौसा ने हड़पे पांच लाख रुपये 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

विदेश में नौकरी दिलाने का दिया झांसा 

एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ की रिपोर्ट दर्ज

काशीपुर, अमृत विचार। विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर सेवानिवृत्त सेना अधिकारी की पुत्री से एक व्यक्ति ने पांच लाख रुपये हड़प लिए। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

अलीगंज रोड जिंदल साउथ सिटी निवासी ऋचा गुप्ता ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर कहा कि वह पुणे महाराष्ट्र में पढ़ाई कर रही है। उसके पिता विजय कुमार गुप्ता सेवानिवृत्त सेना अधिकारी हैं और उसके पास पुणे में ही रहते हैं। उसके जसपुर निवासी मौसा हर्षित चौहान एक ओवरसीज एजुकेशन एंड इमिग्रेशन कंसल्टेंसी इंस्टीट्यूट चलाते हैं।

अप्रैल 2019 में उन्होंने विदेश में चेक रिपब्लिक यूरोप में नौकरी दिलाने के लिए फोन किया और कहा कि 1 लाख 40 हजार प्रतिमाह वेतन है। उन्होंने कुल खर्च 14 लाख बताया। ऋचा गुप्ता ने अपने पिता से 5 लाख रुपये लेकर पुणे ब्रांच के खाते में डाल दिए। इस खाते के द्वारा उसने अपने मौसा के बैंक खाता में 21 जून 2019 को 3,50,000 तथा 13 अगस्त 2019 को 1,50,000 ट्रांसफर किए।

उसके बाद जब भी मौसा से इस विषय में पूछती तो वह टालमटोल कर देते हैं। इसके बाद मौसा ने कहा कि यूक्रेन में नौकरी है और शुरू में 30,000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। उसने मना कर दिया। आरोप है कि अब मौसा उसका फोन भी नहीं उठा रहे हैं। इसके बाद वह अपने पिता के साथ दिवाली पर काशीपुर आए तो मौसा से पैसे मांगे।

जिस पर उन्होंने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उसने पैगा चौकी पुलिस को लिखित शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाही नहीं की। एसएसपी ने प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुए आईटीआई थाना पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं। आईटीआई थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।