
Bajpur News : हैंडपंप खराब होने पर महिलाओं ने किया प्रदर्शन, हैंडपंप को दुरुस्त करने की उठाई मांग
बाजपुर, अमृत विचार। नगर के व्यस्ततम इलाके में सुमार मुड़िया पिस्तौर तिराहे पर सार्वजनिक पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है। हैंडपंप को दुरुस्त करने की मांग को लेकर मुड़िया पिस्तौर की महिलाओं ने शनिवार को सांकेतिक प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि स्थानीय दुकानदार व राहगीर पानी के लिए तरस रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Bajpur News : दो पक्षों में मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल, जांच में जुटी पुलिस
कई वर्ष पूर्व यहां एक सार्वजनिक हैंडपंप लगाया गया था, जिससे लोगों को कुछ राहत मिली थी। लेकिन, काफी समय से वह भी खराब पड़ा है, जबकि इस तिराहा से रोजाना काफी आवाजाही होती है। बसों से आने वाले यात्री हों या यहां के दुकानदार पहले इस हैंडपंप पर निर्भर रहते थे।
इस संबंध में दुकानदार अबरार मुल्ला, हाजी लियाकत अली, मोहसिन चौधरी, रईस अहमद अंसारी, नासिर अंसारी, यूसुफ अली आदि ने बताया कि मुड़िया पिस्तौर तिराहे पर पानी की व्यवस्था नहीं होना बहुत बड़ी समस्या है। स्थानीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ ही शासन-प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
यह भी पढ़ें- Bajpur News : मौत के मामले में बाइक सवार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, जांच शुरू
Comment List