Tanakpur News: शारदा घाट पर श्रद्धालुओं ने पुलिस पर किया पथराव, एक घायल, दो महिलाओं समेत चार गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

टनकपुर, अमृत विचार। शनिवार को मां पूर्णागिरि धाम के दर्शन को आए मुरादाबाद के श्रद्धालुओं ने शारदा घाट में तैनात तैराक पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। जिससे एक पुलिसकर्मी जख्मी हो गया। इस घटना से शारदा घाट क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। बताया जाता है कि शारदा नदी के तेज बहाव और प्रतिबंधित क्षेत्र में पुलिस टीम द्वारा स्नान न करने की सलाह पर श्रद्धालुओं ने पुलिस टीम पर ही पथराव कर दिया। इधर, कोतवाली पुलिस ने चारों श्रद्धालुओं को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, शनिवार को सुबह करीब 10:30 बजे मुरादाबाद से मां पूर्णागिरि धाम के दर्शन को आए दो महिला व दो पुरुष शारदा घाट में स्नान को पहुंचे। जल पुलिस में नियुक्त कर्मचारी सिपाही अर्जुन सिंह, पंकज कुमार द्वारा चारों श्रद्धालुओं को स्नान के लिए मना किया तो गुस्साए श्रद्धालुओं ने पुलिस जवानों के साथ गाली गलौज और मारपीट करते हुए पथराव किया। जिसमें कांस्टेबल अर्जुन सिंह के सिर पर चोटे आई हैं। जिसका उपचार चल रहा है। 

इस मामले में चारों आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई। इधर, पुलिस उपाधीक्षक अविनाश वर्मा ने बताया कि पुलिस टीम पर हमला करने वाले अमरपुर थाना बिलारी मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के रहने वाले मनोज कुमार पुत्र रामपाल, अशोक पुत्र जगदीश, निशा पत्नी अशोक कुमार और जूली पत्नी मनोज कुमार शामिल हैं। उन्होंने बताया कि चारों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

संबंधित समाचार