लिवरपूल को हरा आर्सेनल ने जीती कम्युनिटी शील्ड ट्रॉफी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लंदन।  इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) चैम्पियन आर्सेनल ने यहां वेम्बले स्टेडियम में खेले गए फाइनल में लिवरपूल को पेनाल्टी शूटआउट में 5-4 से हराकर कम्युनिटी शील्ड ट्रॉफी जीत ली है।  रिपोर्ट के अनुसार, एफए कप के विजेता आर्सेनल ने मैच शुरू होने के 12 मिनट बाद ही 1-0 की बढ़त बना ली। आर्सेनल के लिए …

लंदन।  इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) चैम्पियन आर्सेनल ने यहां वेम्बले स्टेडियम में खेले गए फाइनल में लिवरपूल को पेनाल्टी शूटआउट में 5-4 से हराकर कम्युनिटी शील्ड ट्रॉफी जीत ली है।  रिपोर्ट के अनुसार, एफए कप के विजेता आर्सेनल ने मैच शुरू होने के 12 मिनट बाद ही 1-0 की बढ़त बना ली। आर्सेनल के लिए यह गोल पियरे एमरिक एबामेयांग ने किया।

पिछले महीने ही ईपीएल का खिताब जीतने वाली लिवरपूल ने दूसरे हाफ में वापसी की और 73वें मिलट में ताकुमी मिनामीनो के गोल की मदद से मुकाबला बराबरी पर ला दिया।

निर्धारित समय तक मैच 1-1 से ड्रॉ रहने के बाद मुकाबला पेनल्टी शूटआउट में चला गया, जहां आर्सेनल ने लिवरपूल से बाजी मारी ली।

इंग्लिश प्रीमियर लीग का 2020-21 सीजन अब 12 सितंबर से शुरू होगा। इस सीजन में लिवरपूल को अपना पहला मैच लीड्स युनाइटेड के साथ खेलना है। इसी दिन आर्सेनल का सामना फुल्हम से होगा।

संबंधित समाचार