तेलंगाना स्थापना दिवस से जुड़े कार्यक्रमों के तहत तेलंगाना दौड़ आयोजित 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

हैदराबाद। तेलंगाना के स्थापना दिवस पर राज्य सरकार की ओर से 21 दिन तक मनाए जा रहे कार्यक्रम के तहत सोमवार को तेलंगाना दौड़ आयोजित की गई। दशकों लंबे आंदोलन के बाद दो जून 2014 को तेलंगाना को आंध्र प्रदेश से अलग करके एक नया राज्य बनाया गया था।

राज्य के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली, खेल मंत्री वी श्रीनिवास गौड तथा अन्य प्रतिष्ठित लोगों ने सोमवार को हुसैन सागर झील से दो किलोमीटर और पांच किलोमीटर की दौड़ तेलंगाना रन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार विश्व चैंपियन मुक्केबाज निक़हत जरीन, निशानेबाज ईशा सिंह, टॉलीवुड अभिनेत्री श्रीलीला और अन्य लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत की।

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने तेलंगाना के स्थापना दिवस पर 21 दिन तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने और इसके जरिए राज्य की विकास गाथा लोगों तक पहुंचाने की योजना बनाई है। इसी के तहत दो जून से राज्य में विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं। 

संबंधित समाचार