हल्द्वानी: ट्रक में बेहोश मिला चालक, अस्पताल में मौत
हल्द्वानी, अमृत विचार। गदरपुर निवासी ट्रक चालक गौलापार में ट्रक के अंदर बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। ट्रक मालिक ने उसे बेस अस्पताल भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
गंगा सिंह (52) निवासी कोपालाल सिंह गदरपुर का रहने वाला था। वह गौलापार पश्चिमी खेड़ा में ट्रक चलाता था और ट्रक के अंदर ही सोता था। सोमवार सुबह जब ट्रक खनन के लिए नदी में नहीं गया तो उसका मालिक यशवंत ट्रक के पास पहुंचा। ट्रक में देखा तो चालक अर्द्ध बेहोशी की हालत में पड़ा था। उसे बेस अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
