जमीन पर दबंगों के कब्जे की शिकायत पर CM नीतीश का रुख सख्त, उचित कार्रवाई का दिया निर्देश
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जमीन पर दबंगों के अवैध कब्जे की शिकायत पर कड़ा रुख इख्तियार करते हुए आज अधिकारियों को ऐसे मामले में उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
कुमार को सोमवार को यहां चार, देशरत्न मार्ग स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय परिसर में आयोजित ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में सहरसा जिले से आए एक वृद्ध ने गुहार लगाते हुए कहा कि उनके खेत को कुछ दबंगों ने कब्जा कर लिया है और उनसे पांच लाख रुपये की मांग कर रहा है। पैसा नहीं देने पर खेत में लगी फसल को उजाड़ देते हैं।
थाने का लगातार चक्कर लगा रहे हैं बावजूद इसके कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मुख्यमंत्री को अररिया जिले से आए एक युवक ने कहा कि उसके पड़ोसी द्वारा मेरी निजी भूमि पर कब्जा किया जा रहा है। इसकी शिकायत थाना में करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इसी तरह अररिया जिले से ही आए एक अन्य युवक ने कहा कि सार्वजनिक भूमि को अधिग्रहित कर दबंगों द्वारा निजी रास्ता बना लिया गया है। इस संबंध में शिकायत की गई है, लेकिन अब तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हो पायी है।
कुमार को किशनगंज जिले से आए एक फरियादी ने कहा कि उनकी निजी भूमि की गलत चैहद्दी बताकर जमीन कब्जा कर लिया गया है। कटिहार जिले से आए एक बुजुर्ग ने कहा कि बासगीत पर्चे से प्राप्त जमीन पर पिछले आठ वर्षों से अब तक उन्हें कब्जा नहीं दिलाया गया है, जिससे पूरे परिवार को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लखीसराय जिले से आए एक फरियादी ने कहा कि उनकी निजी जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है। सारे कागजात प्रस्तुत किए जाने के बाद भी मामले का हल नहीं हो पा रहा है।
यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर में लोगों को दहशत में रखने के लिए स्थापित व्यवस्था, फारूक ने लगाया आरोप
