जेलेंस्की के गृहनगर में रूसी मिसाइल हमला, तीन की मौत, 25 लोग घायल

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

कीव। यूक्रेन के क्रिवयी रीह शहर में रिहाइशी इमारतों में रूसी मिसाइल हमलों में कम से कम तीन लोग मारे गए, वहीं 25 लोग घायल हुए हैं। एक क्षेत्रीय गवर्नर ने यह जानकारी दी। दिप्रोपेत्रोव्स्क के गवर्नर सेरहिये लेसाक ने कहा कि पांच मंजिला रिहायशी इमारत पर मंगलवार तड़के हमला हुआ और इलाके में आग लग गई।

 उन्होंने सोशल मीडिया मंच टेलीग्राम पोस्ट में कहा कि लोग मलबे के नीचे दबे हुए हैं और बचाव अभियान चल रहा है। राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के गृहनगर में यूक्रेन पर रूस के हमले में रक्तपात की यह ताजा घटना है।

 जेलेंस्की ने सोशल मीडिया मंच टेलीग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं जिसमें दमकलकर्मी आग को बुझाने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं। जेलेंस्की ने लिखा,‘‘आतंकवादियों की और मिसाइलें। रूसी हत्यारे रिहाइशी इमारतों, शहरों और आम लोगों के खिलाफ युद्ध जारी रखे हैं।’’ 

ये भी पढ़ें:- 'बाइडेन मानते हैं कि इस चुनौतीपूर्ण 21वीं सदी में भारत से बेहतर साझेदार कोई नहीं'

संबंधित समाचार