VIDEO : बारिश और शैंपेन में भीगते हुए मैनचेस्टर सिटी ने मनाया जीत का जश्न
गार्डियोला ने कहा, इस बारिश में ही यह परेड होनी थी वरना यह मैनचेस्टर नहीं है, हमें धूप नहीं , बारिश चाहिये थी और यह परफेक्ट है
मैनचेस्टर। बारिश और शैंपेन में भीगते हुए मैनचेस्टर सिटी के खिलाड़ियों ने हजारों प्रशंसकों के बीच खुली बस में शहर की परेड के साथ चैम्पियंस लीग फुटबॉल खिताब जीतने का जश्न मनाया।
Ooooooohhhhh… 🏆🏆🏆 pic.twitter.com/ysfEqijTMu
— Manchester City (@ManCity) June 12, 2023
परेड की शुरूआत में खराब मौसम और बारिश के कारण विलंब हुआ लेकिन प्रीमियर लीग, एफए कप और चैम्पियंस लीग खिताबों से लैस दो नीली बसें शहर की सड़कों पर घूमती रही जिसमें खिलाड़ी, सिगार पीजे मैनेजर पेप गार्डियोला बैठे थे। उनकी टीशर्ट पर लिखा था ,'ट्रेबल विनर्स।'
गार्डियोला ने कहा, इस बारिश में ही यह परेड होनी थी वरना यह मैनचेस्टर नहीं है । हमें धूप नहीं , बारिश चाहिये थी और यह परफेक्ट है।
Thank you so much to every single one of you out there braving this awful weather to show your support! 🩵
— Manchester City (@ManCity) June 12, 2023
You are all amazing! 🙌 pic.twitter.com/BC1g5bLtNs
सिटी ने इंटर मिलान को 1 . 0 से हराकर चैम्पियंस लीग फाइनल जीता। यह उनका पहला चैम्पियंस लीग खिताब है लेकिन टीम छह साल में पांच प्रीमियर लीग खिताब और दूसरा एफए कप जीत चुकी है।
ये भी पढ़ें : उपमहाद्वीप में खेलने का अनुभव डब्ल्यूटीसी में काम आया : ऑस्ट्रेलियाई कोच Andrew McDonald
