BLUE DART: ने वी एन अय्यर को समूह सीएफओ, सुधा पई को ब्लू डार्ट एक्सप्रेस का सीएफओ बनाया 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

नई दिल्ली। लॉजिस्टिक कंपनी ब्लू डार्ट ने मंगलवार बताया कि उसने वी एन अय्यर को समूह सीएफओ और सुधा पई को ब्लू डार्ट एक्सप्रेस लिमिटेड का सीएफओ बनाया है। उनकी नियुक्ति एक सितंबर 2023 से प्रभावी होगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि अपनी नई भूमिका में अय्यर ब्लू डार्ट एक्सप्रेस लिमिटेड (बीडीईएल), ब्लू डार्ट एविएशन लिमिटेड (बीडीएएल) और कॉनकॉर्ड एयर लॉजिस्टिक्स लिमिटेड (कॉल) के समूह सीएफओ के रूप में काम करेंगे। उन्होंने इससे पहले पांच साल तक ब्लू डार्ट एविएशन लिमिटेड के सीएफओ के रूप में काम किया है।

दूसरी ओर पई एक लागत लेखाकार हैं और इस समय वह डीएचएल समूह की सहायक कंपनी डीएचएल ग्लोबल फॉरवर्डिंग, इंडिया में मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में काम कर रही हैं

ये भी पढ़ें - ओडिशा ट्रेन दुर्घटना : एक और पीड़ित की मौत, मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 289

संबंधित समाचार