ओडिशा ट्रेन दुर्घटना : एक और पीड़ित की मौत, मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 289 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

भुवनेश्वर। कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बालासोर रेल हादसे के पीड़ित एक यात्री की मंगलवार को मौत हो गई, जिसके बाद इस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 289 हो गई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यात्री की पहचान बिहार निवासी विजय पासवान के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें - शिवसेना के विज्ञापन में दावा: CM के रूप में फडणवीस की तुलना में शिंदे ज्यादा लोगों की पसंद

ओडिशा के बालासोर में बाहानगा बाजार स्टेशन के पास हुए रेल हादसे के एक दिन बाद तीन जून को विजय पासवान को कटक के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि पासवान बुरी तरह घायल था। वह उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था। मृतक के भाई ने बताया कि सोमवार की रात पासवान की तबीयत बिगड़ी और मंगलवार को उसका निधन हो गया।

गौरतलब है कि ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस दो जून को ‘लूप लाइन’ पर खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई, जिससे कोरोमंडल एक्सप्रेस के अधिकतर डिब्बे पटरी से उतर गए। उसी समय वहां से गुजर रही तेज रफ्तार बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा कर पटरी से उतर गए। 

ये भी पढ़ें - जम्मू कश्मीर: नियंत्रण रेखा के पास दो आतंकवादियों को मार गिराया 

संबंधित समाचार