डीएमसीएच को मिला नीतीश सरकार का तोहफा, नए बेड के लिए 2546 करोड़ स्वीकृत
दरभंगा। बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के प्रदेश प्रवक्ता सह बेनीपुर विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने आज कहा कि राज्य में नीतीश सरकार के विकास कार्य हर तरफ दिखाई देते है। श्री चौधरी ने मंगलवार को यहां कहा कि नीतीश सरकार के द्वारा दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (डीएमसीएच), दरभंगा में नए अस्पताल में 2100 बेड के लिए 2546.41 करोड़ रुपये की मंजूरी इसका ज्वलंत उदाहरण है जिसके लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पात्र है।
इसके निर्माण से दरभंगा और आसपास के एक दर्जन जिलो में स्वस्थ्य सेवा की ब्यबस्था बेहतर हो जायेगी । विधायक ने एम्स के मुद्दे पर स्थानीय संसद की आलोचना करते हुए कहा की अपने आकाओ को बरगलाकर राज्य सरकार के प्रस्ताव को ख़ारिज करवाया गया हैं जिसका खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ेगा ।
स्थानीय संसद सहित भाजपा जनप्रतिनिधियो पर अकर्मण्यता का आरोप लगते हए कहा कि हिम्मत है तो अपना एक भी काम दिखाए। उन्होंने कहा कि गुरु - चेला षड्यंत्र के तहत एम्स नहीं होने दे रहे हैं ।बिहार सरकार द्वारा दूसरे एम्स के लिए दरभंगा का चयन करने के बाद भी तत्कालीन केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा भागलपुर और दरभंगा दो जगह टीम भेजना तर्कसंगत नहीं था। भागलपुर की जनता को ठगने का काम किया जा रहा था। साथ ही दो क्षेत्रों के बीच आपसी वैमनस्य पैदा करने का प्रयास किया गया था।
यह भी पढ़ें- 11.7 लाख उपभोक्ताओं के बकाया पानी बिल के लिए निपटान योजना का मिलेगा लाभ, केजरीवाल ने की घोषणा
