बच्चे के जन्म से जुड़ी जटिलताओं के कारण हुई थी ओलंपिक धाविका Tori Bowie की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

ओरलैंडो (अमेरिका)। अमेरिकी ओलंपिक चैंपियन फर्राटा धावक टोरी बोवी की प्रसव संबंधी जटिलताओं के कारण मौत हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है। रियो डि जिनेरियो 2016 खेलों में तीन पदक जीतने वाली बोवी पिछले महीने मृत पाईं गईं थी।

वह 32 वर्ष की थी। फ्लोरिडा के ओरलैंडो के चिकित्सा परीक्षक के कार्यालय की रिपोर्ट में कहा गया है कि बोवी के आठ महीने की गर्भवती होने का अनुमान लगाया गया था।

 इसमें कहा गया कि उन्हें अपने सुरक्षित निवास में बिस्तर पर पाया गया था और सांस की तकलीफ और एक्लम्पसिया सहित संभावित जटिलताओं के संकेत मिले थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘‘मौत का तरीका स्वाभाविक है।’’

ये भी पढ़ें:- Cricket: IPL के बाद अब LPL में होंगे शामिल Suresh Raina, जानिए कब होगी नीलामी

संबंधित समाचार