बरेली: बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक ने फर्जीवाड़ा कर एफडीआर के आठ लाख रुपये हड़पे

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। एक युवक ने शाखा प्रबंधक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका आरोप है कि उसके पिता की मृत्यू के बाद शाखा प्रबंधक ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर आठ लाठ रूपये की एफडीआर की धनराशि भी हड़प ली। सुनवाई न होने पर मृतक के पिता ने एसएसपी से शाखा प्रबंधक के खिलाफ शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के रहने वाले आर वी भारद्वाज ने जिलाधिकारी को शिकायत करते हुए बताया कि उसके पिता ओमप्रकाश पुत्र लीला लीलाधर ने बैंक ऑफ बड़ौदा फतेहगंज पश्चिमी की शाखा से दो एफडीआर कराई थी। जिनका समय 2 नवंबर 2015 एवं 21 दिसंबर 2015 में पूर्ण हो रहा था। उससे पहले ही पीड़ित के पिता ओमप्रकाश की 30 जनवरी 2015 को मृत्यु हो गई। पिता की मृत्यु के बाद पीड़ित ने मृत्यु प्रमाण पत्र एवं वारिसान प्रमाण पत्र बनवाकर बैंक आफ बडौदा फतेहगंज पश्चिमी के शाखा प्रबंधक को दिए। 

पीड़ित ने आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को बताया प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के बाद भी शाखा प्रबंधक वीरेंद्र वर्मा ने वारिसानों को सूचित किए बिना दोनों एफडीआर की धनराशि आठ लाख रुपये कूटरचित तरीका अपनाकर धोखाधड़ी और बेईमानी से निकाल ली। जबकि दोनों एफडीआर मे किसी व्यक्ति का नाम बतौर नॉमिनी के रूप में बैंक अभिलेखों में दर्ज नहीं है। कंप्यूटर डाटा में आज भी दोनों एफडीआर में एक ही नाम ओम प्रकाश का दर्ज है। इससे शाखा प्रबंधक वीरेंद्र वर्मा की साजिश स्वता उजागर होती है। 

पीड़ित ने कई बार बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय मैनेजर तथा क्षेत्र प्रबंधक को दोषी शाखा प्रबंधक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। परंतु बैंक ऑफ बड़ौदा के उच्चधिकारियों ने शाखा प्रबंधक से सांठगांठ कर रखी है। पीड़ित आर वी भारद्वाज ने जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए मांग की कि फतेहगंज पश्चिमी के शाखा प्रबंधक वीरेंद्र वर्मा के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए पीड़ित के स्वर्गीय पिता द्वारा कराई गई एफडीआर का रुपया वापस कराया जाए।

ये भी पढे़ं- बरेली: डीएम से मिले बरेली कॉलेज के अस्थाई कर्मचारी, बताई अपनी पीड़ा

 

संबंधित समाचार